Mobile number (M2M) to change from 10 to 13 digit
दोस्तों अगर खबरों की माने तो जल्द ही आपका मोबाइल नंबर 10 की जगह 13 अंको का हो जाएगा।
जिन मोबाइल धारकों का नंबर 10 अंक है उनका नंबर एक अक्टूबर 2018 से 13 अंको में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
ऐसा सब ग्राहकों को और अधिक सिक्योरिटी प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर जल्द से जल्द काम चालू करने को कहा है जिससे M2M (मसीन टू मसीन) ग्राहकों के पास मोबाइल नंबर 13 अंको का हो।
प्यार में जिस लड़की को भगाकर लाया उसी ने ऐसी गंदी हरकत कर दी… यकीन नही होता
By 31st December 2018 everyone will have 13 digits mobile number
टेलीकॉम ओपेटरों ने बताया कि इस साल के जुलाई महीने से ही नए ग्राहकों को 13 अंको वाले मोबाइल नंबर मिलने चालू हो जाएंगे। वहीं मौजूद ग्राहकों के नम्बरों को एक अक्टूबर से 13 अंको में बदलने का काम चालू कर देंगे और 31 दिसंबर 2018 तक सभी के मोबाइल नंबर 13 अंको के हो जाएंगे।
अब देखना ये होगा कि मोबाइल नंबर 13 अंको के हो जाने के बाद आम आदमी के जीवन मे क्या परिवर्तन हो आयेगा। आज लोगों को दोस्तों या परिवार वालों की तो छोड़ो खुद के 10 अंको के मोबाइल नंबर याद नही हो रहे तो फिर 13 डिजिट कैसे याद रह पाएंगे।
ये है इतनी खूबसूरत की करती हैं ऐसा काम… यकीन नही होता
What will be the impact of mobile number change
वहीं क्या इसका प्रभाव WhatsApp या ऐसे ही अन्य सोशल मीडिया पर पड़ेगा जहां लोगों ने अपने नंबर पहले से ही रजिस्टर कर चुके हैं।
क्या आप को बैंक में फिर से लंबी लंबी लाइने लगा कर अपना नया मोबाइल नंबर बदलवाना पड़ेगा। या फिर से नये नंबर को आधार से लिंक कराना पड़ेगा।
13 अंको के मोबाइल नंबर के बारे में सोंच कर ऐसे ही खयालों से दिमाग घूमने लग जाता है।
आप के भी कुछ सवाल होंगे, तो कमेंट कर के बतायें।