हिंदी चुटकुले : एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दूकान में आखिर क्यों झगड़ रहा था?
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दूकान में झगड़ रहा था।
पत्नी—” ये वाला स्टील का गिलास लो। ”
पति—” नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे। ”
दुकानदार—” साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना..!!! ”
पति —” अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे गिलास में मेरा हाँथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूँगा कैसे ???”
😀😜😝😝😜😀
और मजेदार जोक्स के लिए नीचे की तरफ जायें और Next Page पे क्लिक करें..
☕ Whatsapp Game : Whatsapp Game : We will tell how your future life partner would be