इस पज़ल में कहा गया है कि तालाब की ओर जाते हुए भालू को मतलब भालू तो जरूर तालाब की ओर जा रहा है।
अब क्योंकि तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे इसका मतलब है हाथी भालू की विपरीत दिशा में जा रहे थे।
मतलब हथियां तालाब की ओर नहीं जा रहे थे बल्कि वो तालाब की तरफ से ही आ रहे थे।
अब हर हाथी ने 2 बंदरों को तालाब की ओर जाते देखा मतलब ये साफ है कि बन्दर तो तालाब की ओर जा रहे थे।
यहाँ यह भी लिखा है कि हर हाथी ने 2 बन्दरों को देखा मतलब ऐसा नहीं है कि यहाँ पे 12 (6*2) बन्दर है क्योंकि
यहाँ सिर्फ दो बन्दर है जिसे सारे हाथी देख रहे हैं।
हर बन्दर के हाथ में 1 तोता है। चूँकि यहाँ कूल दो बन्दर है इसलिए कूल दो ही तोते हैं।
यहाँ अब आपको तय करना है कि आप तोते को जानवर मानेगें या नहीं।
पर तालाब की ओर 1 भालू , 2 बन्दर और 2 तोते जा रहे हैं।
अगर आप तोते को जानवर में गिनती करते है तो
कूल 5 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं नहीं तो
सिर्फ 3 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं।
अगर इस पज़ल को सॉल्व करने में मज़ा आया तो नीचे ऐसे ही और भी रोचक पहेलियाँ है आप के लिए।
बिना किसी की मदद लिए और उत्तर देखें हल करने की कोशिश करें।
- एक ऐसा शब्द का नाम बताइए? # Puzzle
- तो आपके पास कूल कितनी टाँगे हैं?
- समोसा को इंग्लिश में क्या कहते हैं? Samosa in English?
- सोने की कौन सी चीज को सोनार नही बेचता? # Puzzle
- वह कौन सी चीज़ है जिसे लड़कियां छुपा कर रखती है बाद में पैसा लेकर दे देती हैं?
- एक चीज़ ऐसी, सुबह चार टांगों पर, दोपहर को दो पर, शाम को तीन पर?
- क्या आप इस लडके का नाम बता सकते हैं, 99% लोगो का जवाब गलत आ रहा है?
- Which one is filling bucket?
- दिमाग लगाओ क्या नाम लिखा है?- Hindi Image Puzzle
- कौन सी चीज बच्चे को जवान और जवान को बुढा बना देती है? # Paheli