इस पज़ल में कहा गया है कि तालाब की ओर जाते हुए भालू को मतलब भालू तो जरूर तालाब की ओर जा रहा है।
अब क्योंकि तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे इसका मतलब है हाथी भालू की विपरीत दिशा में जा रहे थे।
मतलब हथियां तालाब की ओर नहीं जा रहे थे बल्कि वो तालाब की तरफ से ही आ रहे थे।
अब हर हाथी ने 2 बंदरों को तालाब की ओर जाते देखा मतलब ये साफ है कि बन्दर तो तालाब की ओर जा रहे थे।
यहाँ यह भी लिखा है कि हर हाथी ने 2 बन्दरों को देखा मतलब ऐसा नहीं है कि यहाँ पे 12 (6*2) बन्दर है क्योंकि
यहाँ सिर्फ दो बन्दर है जिसे सारे हाथी देख रहे हैं।
हर बन्दर के हाथ में 1 तोता है। चूँकि यहाँ कूल दो बन्दर है इसलिए कूल दो ही तोते हैं।
यहाँ अब आपको तय करना है कि आप तोते को जानवर मानेगें या नहीं।
पर तालाब की ओर 1 भालू , 2 बन्दर और 2 तोते जा रहे हैं।
अगर आप तोते को जानवर में गिनती करते है तो
कूल 5 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं नहीं तो
सिर्फ 3 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं।
अगर इस पज़ल को सॉल्व करने में मज़ा आया तो नीचे ऐसे ही और भी रोचक पहेलियाँ है आप के लिए।
बिना किसी की मदद लिए और उत्तर देखें हल करने की कोशिश करें।
- 95% Failed and you? # Number Puzzle
- चार उलटे सवाल + एक बोनस सवाल कम से कम समय में जवाब देना है..
- If 1+3 = 4, 2+4 = 10, 3+5 = 18 Then 8+10 = ?
- ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं? # Puzzle
- ऐसा कौन सा पक्षी है जो बच्चे को जन्म देती है? #Puzzle
- K+👧+👔+💍 film ka name कौन बता पायेगा इस फिल्म का नाम?
- ABCD आती है तो दीजिये जवाब
- तो बताइए आप का सवाल क्या होगा?
- ऐसी कौन सी आवाज़ है जिसे सभी सुन सकते हैं पर आप नहीं? # Puzzle
- 47 छत्तीसगढ़ी पहेलियाँ – जनउला (Janaula)