इस पज़ल में कहा गया है कि तालाब की ओर जाते हुए भालू को मतलब भालू तो जरूर तालाब की ओर जा रहा है।
अब क्योंकि तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे इसका मतलब है हाथी भालू की विपरीत दिशा में जा रहे थे।
मतलब हथियां तालाब की ओर नहीं जा रहे थे बल्कि वो तालाब की तरफ से ही आ रहे थे।
अब हर हाथी ने 2 बंदरों को तालाब की ओर जाते देखा मतलब ये साफ है कि बन्दर तो तालाब की ओर जा रहे थे।
यहाँ यह भी लिखा है कि हर हाथी ने 2 बन्दरों को देखा मतलब ऐसा नहीं है कि यहाँ पे 12 (6*2) बन्दर है क्योंकि
यहाँ सिर्फ दो बन्दर है जिसे सारे हाथी देख रहे हैं।
हर बन्दर के हाथ में 1 तोता है। चूँकि यहाँ कूल दो बन्दर है इसलिए कूल दो ही तोते हैं।
यहाँ अब आपको तय करना है कि आप तोते को जानवर मानेगें या नहीं।
पर तालाब की ओर 1 भालू , 2 बन्दर और 2 तोते जा रहे हैं।
अगर आप तोते को जानवर में गिनती करते है तो
कूल 5 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं नहीं तो
सिर्फ 3 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं।
अगर इस पज़ल को सॉल्व करने में मज़ा आया तो नीचे ऐसे ही और भी रोचक पहेलियाँ है आप के लिए।
बिना किसी की मदद लिए और उत्तर देखें हल करने की कोशिश करें।
- Ek Gufa ke Do Rakhwale – Bolo Kya?
- आ +C+🗝+✌🏻= फिल्म का नाम ? # WhatsApp Puzzle
- बताओ गड़बड़ कहा है?
- ये बस आप के दायें तरफ जा रहा है या बायें? # Puzzle
- वह क्या है जो जिसका है वहीँ देख सकता है और सिर्फ एक ही बार?
- Can you find the correct shadow?
- एका मुलीचे संपूर्ण नाव ओळखा…..बघू?
- चलो देखते हैं कौन सही उत्तर देता है? # Viral Number Puzzle
- वह कौन है जो गूंगा, बहरा और अंधा है पर बोलता हमेशा सच है?
- क्या आप बता सकते हैं इस दीवाल में क्या छुपा है? # Puzzle