इस पज़ल में कहा गया है कि तालाब की ओर जाते हुए भालू को मतलब भालू तो जरूर तालाब की ओर जा रहा है।
अब क्योंकि तालाब की ओर जाते हुए भालू को 6 हाथी दिखे इसका मतलब है हाथी भालू की विपरीत दिशा में जा रहे थे।
मतलब हथियां तालाब की ओर नहीं जा रहे थे बल्कि वो तालाब की तरफ से ही आ रहे थे।
अब हर हाथी ने 2 बंदरों को तालाब की ओर जाते देखा मतलब ये साफ है कि बन्दर तो तालाब की ओर जा रहे थे।
यहाँ यह भी लिखा है कि हर हाथी ने 2 बन्दरों को देखा मतलब ऐसा नहीं है कि यहाँ पे 12 (6*2) बन्दर है क्योंकि
यहाँ सिर्फ दो बन्दर है जिसे सारे हाथी देख रहे हैं।
हर बन्दर के हाथ में 1 तोता है। चूँकि यहाँ कूल दो बन्दर है इसलिए कूल दो ही तोते हैं।
यहाँ अब आपको तय करना है कि आप तोते को जानवर मानेगें या नहीं।
पर तालाब की ओर 1 भालू , 2 बन्दर और 2 तोते जा रहे हैं।
अगर आप तोते को जानवर में गिनती करते है तो
कूल 5 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं नहीं तो
सिर्फ 3 जानवर तालाब की ओर जा रहे हैं।
अगर इस पज़ल को सॉल्व करने में मज़ा आया तो नीचे ऐसे ही और भी रोचक पहेलियाँ है आप के लिए।
बिना किसी की मदद लिए और उत्तर देखें हल करने की कोशिश करें।
- सूर्य ने प्रथ्वी पर अभी तक क्या नही देखा है # Puzzle
- Find girl name # WhatsApp Puzzle
- Ye koin sa movie hai bhai? # Puzzle
- पान को इंग्लिश में क्या कहते हैं? # Hindi Puzzle
- एक सुबह आप के पास पुलिस का फ़ोन आता है # Puzzle
- एक सींग की ऐसी गाय, जितना दो उतना ही खाय, बताओ क्या?
- कौन सी जगह है जहाँ सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं है, जंगल है लेकिन पेड़ नहीं है?
- Chitra me kya likha hai – चित्र में क्या लिखा है? #Puzzle
- मिठाईयों के नाम बताईये? #WhatsApp Hindi Puzzle
- 🐯 Tutu tu tu tu tara – Can you guess this movie?