Answer is : Betel Leaf (Fan)
अब इसको सॉल्व करें » ऐसी कौन सी चीज़ है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती? # Puzzle
दोस्तों आज आप एक बार फिर चकरा गए न हमारा ये पहेली सुन कर. पर घबराइए मत हमारे पास इसका जवाब है. इस पहेली का उत्तर है बीटेल लीफ (Betel Leaf). जी हाँ पान को अंग्रेजी या यूँ कहें इंग्लिश में बीटेल लीफ (Betel Leaf) ही कहते हैं. वैसे इस शब्द का कम ही प्रयोग होता है और अधिकतर इंग्लिश में भी लोग पान को फान कि तरह ही बुलाते हैं. क्यों मज़ा आया न उत्तर जानकर. अब अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और देखें वो उत्तर बता पाते हैं या नहीं.
अब अगर कभी आप से कोई पूछे पान को इंग्लिश में क्या कहते हैं? तो आप बिना झिझक के इसका जवाब बीटेल लीफ (Betel Leaf) बता सकते हैं।
अगर आप के पास कुछ ऐसा ही मज़ेदार पजल है तो » यहां पोस्ट करें
नीचे चित्र में जो पहेली दिया है उसका उत्तर जानने के लिए चित्र में क्लिक करें