Hello friends, aap yahan aaye achha laga. Jaroor aap ko bhi ek sachhe pyar ki talash hogi. Ham yahan aap ke ke liye ek se badh kar ek badhiya 10 hindi love shayari share kar rahe hai.. ummid hai aap ko achha lagega..
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए..
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए..
सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते है..
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है, जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते है..
हम रूठे तो किसके भरोसे..
हम रूठे तो किसके भरोसे, कौन आएगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको.. पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए!
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे….
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ…
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं…
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे…
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही…
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही, ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो, सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
एक ही दुनिया में रहकर भी.. मिलने को तरसते हैं…
खुश नसीब होते हैं बादल, जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं, और एक बदनसीब हम हैं, जो एक ही दुनिया में रहकर भी.. मिलने को तरसते हैं.
साथ देखे हुए ख्वाब तो मिटते नहीं..
फासले जिस्म को तो दूर ले जाते हैं, पर दिलों के शहर तो उजड़ते नहीं, आँखों से आँखों का रिश्ता टूट जाए भी तो, साथ देखे हुए ख्वाब तो मिटते नहीं..
[td_smart_list_end]