आप का सवाल किसी भी एक गार्ड से होगा कि अगर मैं दूसरे गार्ड से पूछूँ इनमे से कौन सा दरवाजा आजादी दिलाएगा तो वो किस दरवाजे की तरफ इशारा करेगा?
अगर आप ने सवाल सच बोलने वाले गार्ड से किया है तो उसे पता है कि दूसरा गार्ड झूठा है और वो आजादी दिलाने वाले दरवाजे के बजाय मौत दिलाने वाले दरवाजे की तरफ इशारा करेगा।
अगर आप ने झूठ बोलने वाले गार्ड से पूछा तो उसको पता है कि दूसरा वाला गार्ड सच बोलता है और आजादी दिलाने वाले दरवाजे की तरफ इशारा करेगा पर आप ने सवाल झूठे गार्ड से किया है इसलिए वो झूठ बोल कर मौत वाले दरवाजे की तरफ इशारा करेगा।
इस तरह दोनों ही केस में आप को पता चल जायेगा कि मौत वाला दरवाजा कौन सा है फिर आप उस दरवाजे को छोड़ कर दूसरा वाला दरवाजा चुन सकते है जो आप को आजादी दिलाएगी।