~>जबरजस्त जोक~~>
~~
एक आदमी
अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
~~
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
~~
आदमी
अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा,
तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
~~
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
~~
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
~~
आखिर में
आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
~~
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
~
~
~
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर?
कैसी जायदाद?
अरे, ये पेपर वाला हैं…
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
~
नर्स आज तक कोमा मे है
Ek aur Hindi Joke
बेटा : पापा एक बात बोलू?
.
पापा : हा
.
बेटा : फेसबुक पर मेरे 15 फेक आईडी है
.
पापा : हरामखोर तू मुझे क्यों बता रहा है
.
.
बेटा : आप जिस रिया को 10 दिन से चाय पे
बुला रहे है वो मै ही हु
.
.
पापा : दे थप्पड़ दे लात दे थप्पड़ दे लात
Aur Hindi Joke
एक मरीज डॉक्टर के पास आया
डॉक्टर साहब मेरे कमर में बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर: बताइये क्या हुआ था ?
..
मरीज : डॉक्टर साहब में एक बिल्डिंग
की तीसरी मंजिल पर रहता हूँ !!
…
मै ऑफिस से घर आया तो मैंने देखा
मेरे घर के अंदर कोई तेजी से भागा है
में भाग कर अंदर गया तो मुझे अंदर कोई नहीं मिला
फिर मैं भाग कर बालकोनी में आया तो मैंने नीचे
एक आदमी को भागते हुए देखा वो भागते हुए
पेंट पहन रहा था और भागकर गाडी में बैठ गया !!
..
मैंने पास रखा फ्रिज उठा कर उसके ऊपर फेंका
जिससे मेरी कमर में खिंचाव आ गया।
थोड़ी देर बाद दूसरा मरीज आया
उसकी हालत और भी ख़राब थी।
डॉक्टर: आपको क्या हुआ ?
…
मरीज : डॉक्टर साहब में आज ऑफिस से लेट
हो गया था तो में भागते हुए अपने कपडे पहन
कर अपनी गाडी में बैठ गया तभी पता नहीं कहाँ
से एक फ्रिज गाडी के ऊपर आ गिरा !!
…
थोड़ी देर बाद तीसरा मरीज आया उसकी
हालत उन दोनों से ख़राब थी।
…
डॉक्टर: आपको क्या हुआ ?
…
मरीज : में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके
घर गया था तभी उसका पति आ गया तो
मैं भागकर फ्रिज में छिप गया तो पता नहीं
किसी ने फ्रिज को तीसरी मंजिल से नीचे फ़ेंक दिया।
Aur bhi jokes ke liye niche click karen
- is tarah to saare gift Papa hi le jaayenge …
- साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल हो रहा था…
- मुहब्बत बस यात्रा की तरह होती है # Funny Joke
- कल मुझे तौल रहे थे, क्या पता आज बेच देते
- एक भैस की दर्द भरी दास्तान
- यू आर सो हॉट, बेबी ! # Funny Joke
- तब से रेल दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं # Hindi Jokes
- दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी कर रही थी #Joke
- एक बच्चा गायब हो गया, किसी ने उसका फोटो whatsapp पर डाल दिया फिर
- Why bomb blasts happen even in Pakistan