⚡ Trending : रीजनिंग का क्वेश्चन – Reasoning Question

एक आदमी ने अपनी पत्नी के मरने के बाद दूसरी शादी की और अपने पांच साल के बेटे से पूछा कि उसे अपनी नई माँ कैसी लगी? इस पर बेटा मासूमियत से बोला कि
मेरी पहली माँ झूठी थी, पर नई माँ सच्ची हैं।
इस पर पिता हैरान हुए और पूछा कि वो ऐसे कैसे कह सकता है। इस पर बेटा बोला जब मैं शरारत करता था, तो पहले वाली माँ नाराज होकर कहती थी कि
ठहर जा तू, मैं तुझे खाना ही नही दूंगी
पर थोड़ी ही देर में लाड़-प्यार कर और पुचकार गोद में बैठा कर खाना खिला देती थी।
नई माँ भी कई बार नाराज होकर कहती है कि तुझे खाना नहीं दूंगी, पर वो सच्ची है। वो वाकई में खाना नहीं देती।
आज दो दिन हो गए मुझे खाना खाए हुए।
😂 Joke : 7 Hindi Jokes for the day
☕ Whatsapp Game : Whatsapp Game : Apni birthday ka mahina select kro