एक ही विषय पर 6 महान शायरों का नजरिया…. जरूर पढें
1- Mirza Ghalib:
“शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता जहाँ ख़ुदा नहीं।”
2- Iqbal:
“मस्जिद ख़ुदा का घर है, पीने की जगह नहीं ,
काफिर के दिल में जा, वहाँ ख़ुदा नहीं।”
3- Ahmad Faraz:
“काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर,
खुदा मौजूद है वहाँ, पर उसे पता नहीं।”
4- Wasi:
“खुदा तो मौजूद दुनिया में हर जगह है,
तू जन्नत में जा वहाँ पीना मना नहीं।”
5- Saqi:
“पीता हूँ ग़म-ए-दुनिया भुलाने के लिए,
जन्नत में कौन सा ग़म है इसलिए वहाँ पीने में मजा नही।”
6 – Admin:
“ला भाई दारू पिला, बकवास न यूँ बांचो,
जहाँ मर्ज़ी वही पिएंगे, भाड़ में जाएँ ये पांचों”…..
Jab saree itani sasti milane lage # Joke
😳😳Wife ने एक बोर्ड देखा:
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश हो के अपने हस्बैंड से :: मुझे 500 रू. दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी
.
.
Husband: अरी ओ बीरबल की माँ, press करने वाले की दुकान है वो। 😂😂😂
This is classic # Joke
😂😂😂
एक बार एक आदमी ने अपने नेता जी से कहा
” सर मुझे भी कोई काम दिलवा दो”
नेता बोला ” ठीक है मेरे सेक्रेटरी बन जाओ। एक लाख रुपये महीने मिलेंगे”
आदमी बोला सर मुझे इतनी बड़ी नहीं कोई छोटी सी दिलवा दो।
नेता बोला “चल तो फिर पार्टी का मैनेजर बना देता हूँ 75000 रुपए महीना।
आदमी फिर बोला ” सर ये भी बहुत ज़्यादा है मुझे तो कोई दस बीस-हज़ार तक की ही दिलवा दो ”
नेता बोला ” यार वो मुश्किल है उसके लिए तो तगड़ी पढ़ाई और ऊँची डिग्री चाहिए।”
😂😂😂
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » पप्पू: पापा मुझे #DJ खरीदकर देदो #Joke
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- Santa tune Papita Bechne wali ko kiss kyon kiya??
- उमर भर जिस लड़की को चाहा आज उसी के बच्चे मुझे….
- जिंदगी में यदि कोई आपसे पूछे क्या खोया और क्या पाया है तो…..
- Question of the year #Funny Joke
- लालू : इ बन्दरवा का fotu कितने का है?