Hindi Joke : Funny Interview Joke
उत्तर प्रदेश में एक इंटरव्यू
इंटरव्यूवर: तुम्हारे पास ऐसा क्या अलग है जिसे देख कर हम तुम्हें नौकरी दें ?
कैंडिडेट: उठ कर खिड़की पर गया
गुटका थूकते हुए बोला
#कट्टादेखेहो_कभी??
😳😳😜😜😜😂
Ek aur funny Hindi Joke
😋😋😋😋😋😋
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का
पहला ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही
मरीज मर गया ।
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा :–
हे प्रभु,
मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए. . .😂😂😂
One More Funny Joke
☺होनहार सुपुत्र☺
पिता अपने दोनों बेटों के साथ T.V. देख रहे थे..
उन्होंने बड़े बेटे से कहा -बेटा एक ग्लास पानी ला दो..
बड़ा बेटा – नहीं लाऊंगा.
यह सुनकर छोटा बेटा बोला -रहने दो पापा,
यह तो है ही बदतमीज़..
आप खुद ही पानी ले लो और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना.
😁……😜😂😂😂😂😂
Funny Joke
गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर ..
एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???
बच्चा बोला: मैं तो कूलर के पास सोऊँगा.
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- बच्चों की जरूरत है, कहां से लाएं? # Funny Hindi Jokes
- तीन आलसी कामचोरएक साथ
- After mobile number portability Launching CM portability # Joke
- अगर ‘तुम’ उसे ना ‘पा’ सको, जिसे तुम ‘प्यार’ करते हो तो…..
- पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आँख मारी