Funny Husband Wife jokes
एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुन कर घर आया
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया
और नौकरानी से शादी कर ली
रिश्तेदारो ने पूछा ऐसे कयो कर रहे हो ?
उसने जवाब दिया –बाबा जी ने कहा है कि माया को छोड़ दो
और शान्ति के साथ रहो😀😀😀😀
Simply Hilarious
Ek mahila biscuit chura rahi thi
😳😳😳😳😳😳😳
एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी
गई |
जज ने कहा : तुम ने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया, उस में 10 बिस्कुट थे |
इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सजा दी जाती है ।
तभी पति पीछे से चिल्लाया :
जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है |
😝😝😝😝
Funny Joke :Match wala channel lagao
पति: मैच वाला चैनल लगाओ।
पत्नी: नहीं लगाउंगी।
पति:😠😠😠 देख लूंगा।
पत्नी: 😡😡😡 क्या देख लोगे??
पति: 😰😰😰यही चैनल जो तुम देख रही हो
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » आखिर क्यों एक ताई संतरा छील के छिलका बस में फेंक रही थी
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- पति : अगर तुमने मुझे ज्यादा परेशान किया तो मैं साधु बन जाऊँगा
- Santa tune Papita Bechne wali ko kiss kyon kiya??
- गांव के लङके का IAS मे selection हो गया
- सहनशीलता और क्रोध पे संयम सीखना हो तो
- मैं भी अपने पापा का पारा हूँ # Joke