संता की फेसबुक मैसेंजर पर एक लड़की से बातचीत हुई! दोनों ने तय किया कहीं मिला जाय!
संता ने राय दी कि मै फलां रेस्टोरेंट पर चला जाता हूँ, और अमरुद का जूस लेकर, खड़े होकर पियूँगा, मुझे पहचान कर मिल लेना!
संता ने रेस्टोरेंट पर जाकर अमरुद का जूस तलब किया, मगर रेस्टोरेंट वालों ने बताया कि आज अमरुद का जूस तो नहीं है! मजबूरन उसको ऑरेंज का जूस लेकर खड़े होना पड़ा!
उधर लड़की रेस्टोरेंट में दाखिल हुई, इधर उधर नज़रें दौड़ा कर देखा तो कोई भी अमरुद का जूस पीता नज़र नहीं आया!
इधर संता ने देख लिया कि लड़की ज़्यादा खूबसूरत नहीं है…😝
अब लड़की उसके पास आई और आहिस्ता से पूछा : क्या आप वही हैं जिसकी मेरे साथ मैसेंजर पर बात चीत हो रही है?
संता ने अपना जूस वाला गिलास लड़की को दिखाते हुए कहा:
“अंधी है क्या? क्या ये तुझे अमरुद का जूस नज़र आ रहा है….?!! 😜😜
Jisaki girlfriend moti ho # Joke
जिनकी GF मोटी है वो Bullet ले,
जिनकी GF पतली हो वो Splender ले,
जिनकी GF छोटी हो वो Activa ले,
जिनकी GF ही ना हो वो चैन की साँस ले..
😉😝😉😝😉😝
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » बीवियों के बारे में महान हस्तियों के सर्वकालिक महान विचार
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- पत्नी चिल्लाकर बोली… #Jokes
- Alia bhatt Indian flag lene gayi #Joke
- एक लड़की नई नई इंग्लिश सीख रही थी…
- पत्नी : कल तुम पीकर कमरे में गिर गये थे….
- Funny Chat Over Whatsapp With Girlfriend