Hindi Joke : Question of the year
Question of the year :-
कितने वैज्ञानिक पैदा हुये और मैडल लेकर मर गये
पर ये पता नही लगा पाये कि
नहाने के बाद शरीर साफ होता है तो फिर तौलिया गंदा कैसे हो जाता है…
Short Joke
पत्नियों के किसी भी काम में,
पति की सलाह उतनी ही फालतू है
जितनी Tea शब्द में ea
One More Funny Joke
मोदी जी 4 बजे जाग जाते हैं
योगी जी 3 बजे……..और
मैं 2:30 बजे सोता हूँ
.
.
.
.
.
.
बस आधे घंटे कोई देख ले,
तो देश सुरक्षित है!
Husband Wife Funny Joke
एक आदमी जब ससुराल से
बीवी लेकर चलने लगा,
तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये दिए ।
.
लेकिन घर पहुँचते ही उसने
पत्नी से कहा :
तेरी माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी, मैं 150 रूपये के केले लेकर गया था,
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ??
.
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़ कर बैठ गयी,
.
और बोली : तू मुझे लेने गया था, या
वहाँ केले बेचने गया था ??
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- एक बार ट्रेन मैं 2 लड़की जा रही थी Girl..बोली
- बाहुबली की मौत का एक कारण यह भी लगता है कि….
- Struggle kya hota hai funny joke
- लड़की की शादी से दो दिन पहले सहेली ने क्या तैयारी करने को कहा…..
- दामाद उम्र में छोटा होता है फिर भी आप कर के बुलाते हैं, क्यों?