Funny Jokes : Pappu perfume ki dukan pahuncha
पप्पू परफ्यूम की दुकान पर
पहुंचा😄🔋🔋🔋
.
.
.
दुकानदार से बोला, ‘आज मैं
गर्लफ्रेंड के घर डिनर
पर जा रहा हूं।…….
.
.
.
एक परफ्यूम देना बढिया
खुशबू वाला -🔋
.
.
.
एक परफ्यूम मिलने पर पप्पू
फिर बोला, ……😜
.
.
.
.
‘अच्छा,
एक और परफ्यूम दे दो।
उसकी बहन भी बड़ी
खूबसूरत
है।’🔋🔋
.
.
.
.
.
थोड़ी देर में फिर बोला😜
.
.
.
.
.
‘अच्छा एक और दे दो।
गर्लफ्रेंड की मां भी अभी
काफी जवान है।🔋🔋🔋
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बहुत पैसा है उनके पास
इसलिए
सबको लाइन में रखा है।’
.😜😜😜😜😜
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू -गर्लफ्रेंड के घर
डिनर पर पहुंचा और
जैसे ही लड़की के पापा
आए वह सिर झुकाकर
बैठ गया।
.😂😂😂😇😇😇
.
.
.
.
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं
पता था कि तुम इतने
शर्मीले हो।’
.😜😜😜😜
.
.
.
.
.
.
पप्पू -ने जवाब दिया, ‘मुझे
भी कहां पता था कि तुम्हारे
बाप का परफ्यूम की दुकान
है!’
😄😜😂😳😜👻
thoko tali👏👏👏👏👍
Ek aur pappu jokes # Joke
👦PAPPU ऑमलेट बना रहा था।
उसने जैसे ही अंडा तोड़ा तो अंडा खाली निकला।😨
PAPPU हैरान होकर बोला,
साला, घोर कलयुग है !!😨
अब
मुर्गियां भी अबॉर्शन कराने
लगी हैं।😝😝😝😜😜😜😜😜😂😂
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » जानू, आपका दिल कितना मुलायम है
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- आप ये कैसे समझते हैं के आप अपनी बीवी से नहीं डरते??
- छात्र बिहार टॉपर बताया जा रहा है
- कुछ तो था उसके ओठों पर,ना जाने हम से क्यो शरमाती थी # Joke
- संता : मैं तो दुविधा में फँस गया हूँ
- लड़का यदि गुलाब से लड़की का चेहरा टच करता है तो # Joke