Ab Samachar Bihar se # Funny Jokes
अब समाचार बिहार से:-
(1) मोदी ने एक तीर से चार निशाने लगाए –
बिहार में सत्ता मिली
PM पद का दावेदार हटा
बिहार की लोकसभा सीटें बचीं
साम्प्रदायिक से सेक्युलर हो गए।
(2) क्या खूब !!
तलाक JDU और RJD के बीच हुआ किन्तु विधवा कॉंग्रेस हो गई !
(3) घोटाला उप मुख्यमंत्री ने किया
इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री ने दिया
बधाई प्रधानमंत्री ने दी
मेरा तो सर चकरा रहा है….!!!
(4) बिहार मे कुल मिलाकर हुआ ये की नवविवाहिता अपने पूर्व प्रेमी के साथ भाग गयी
(5) तुरंत दूसरी नौकरी मिलने की गारंटी हो तो इस्तीफ़ा कोई बड़ी बात नहीं
#बिहार
(6) अब बस सोनिया गांधी भी भाजपा में शामिल हो जाएं तो अमित शाह जी चारो धाम की यात्रा पे निकल जाएंगे ।
(7) एक बात तो केजरीवाल की ठीक निकली,
वोट किसी को भी दे दो जाता बीजेपी को है
चाहे साल दो साल बाद ही सही
(8) नीतीश कुमार ऐसी लड़की है जो हमेशा 2 बॉयफ्रेंड रखती है अगर 1 नाराज भी हो जाये तो दूसरा उसका रिचार्ज करवाने को तत्पर रहता है
(9) वो तो शी जिनपिंग इसलिए हमला नहीं कर रहा कि क्या पता इधर हम सेना लेकर भारत में घुसे उधर अमित शाह चीन में तख्ता पलट करवा के BJP की सरकार बनवा दे।
(10) कभी सुना है कि किसी मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने पर उसे बधाई दी जाए.
मोदी जी भी ना मस्ती करने का कोई मौका नही छोड़ते.
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » धूम्रपान नपुंसकता का कारण है # Funny Joke
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- एक खूबसूरत लड़की ने घर का कुछ सामान लड़के से मंगवाया…
- मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता # Joke
- लड़की की शादी से दो दिन पहले सहेली ने क्या तैयारी करने को कहा…..
- पहले मुर्गी आई या अंडा ?
- After mobile number portability Launching CM portability # Joke