Teacher Student Joke
“एक दिन हिंदी की मैडम ने अपनी क्लास में चप्पू से एक सवाल किया।
मैडम (चप्पू से) : ये बताओ कि स्कूल में एक टीचर का क्या रोल(role) होता है?
चप्पू (कुछ देर सोचने के बाद) : पहला ये कि स्कूल में टीचर अपने पति का गुस्सा अपने स्टूडेंट पर निकल सकती है,
और दूसरा रोल ये है कि बेवजह स्टूडेंट की चुगली प्रिंसिपल से कर सकती है।
(बेचारा चप्पू अब तक क्लास के बाहर मुर्गा बना हुआ है)
Latest GST # Funny Joke
आजकल घर मे बीवी भी बात-बात में GST बोलने लगी है।
घर में कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है।
तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया: “ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ??”
और उसने जो जवाब दिया तो मैं सर पकड़ कर बैठ गया।
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » मार्टिन नही थी तो सोचा सिगरेट जला लूं वो भी तो…. # Joke
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- पापा आप भी बियर लीजिये ना
- कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
- प्रश्न: इस कविता में, कवि कहाँ है और क्या कर रहा है? – Funny Jokes
- Ye ZEE NEWS Walo Ko Kaise Pata Chalta Hai ki?
- Wife: I am going to my Mom’s house for next 2 weeks….