Hindi Joke : Bhagwan ke ghar der hain andher nahi
टंकी के गर्म पानी के लिए दुआ मांगी थी जो सर्दियों में
वो जाके अब कबूल हुई है
भगवान् के घर देर है अन्धेर नहीं
Another Funny Joke
Attitude dekho
पत्नी- “तुम्हे सब्जी लाने को कहा था तो तुमने बाजार से सारी सब्जियां कटी हुई क्यो लाए?”
पति- “क्या करूँ,सारे कसाई सब्जी बेच रहे है और जो भी सब्जी लो,आदतन काट देते है
वो धनिया देखो,कीमा बना दिया है,क्या करता”
Funny Joke
टीचर : अगर कोई मोटी लड़की
पलट के वापस आए तो
इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?
पप्पू : गोल माल रिटर्न्स…
Another Funny Joke
औरत ॰॰॰
इंसान ने
जब भी
ऊँचाईंयों को छूकर
निचे देखा
सहारा देकर
ऊपर चढ़ाते
किसी औरत के
हाथों को पाया ॰॰॰
इंसान ने
जब भी
खाई में गिरकर
ऊपर देखा
धक्का देकर
निचे गिराते
किसी औरत के ही
हाथों को पाया ॰॰॰
Very Funny Latest Hindi Joke
साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
.
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं
.
पप्पू – नहीं पता मैडम
.
टीचर – अरे जो आता है वही बता
.
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम
दे थप्पड़ दे थप्पड़
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- चाचा नेहरू को whatsapp के बारे में पता था
- मुझे उसी हालत में छोड़ दे, जिस हालत में..
- एक पागलखाने में एक पत्रकार ने
- अब तक का सबसे पोजेटिव जोक # Very Funny
- खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?