एक बादशाह ने ऐलान करवाया के तमाम
शादी शुदा मर्द 2 लाइन में खड़े होंगे..
एक लाइन में वो जो बीवी से डरते हैं और
दूसरी लाइन में वो जो बीवी से नहीं डरते..
बीवी से डरने वालों की लाइन लंबी थी,
जबकि बीवी से ना डरने वालों की लाइन
में सिर्फ़ एक ही आदमी खड़ा था!!
बादशाह उस आदमी के पास गया और
उसको शब्बाशी देते हुए बोला,..
आप ये कैसे समझते हैं के
आप अपनी बीवी से नहीं डरते??
आदमी ने जवाब दिया,-: मालूम नहीं जी,
मुझे तो मेरी बीवी कह कर गयी है की..
“इसी लाइन में खड़े रहना,
बिल्कुल हिलना मत!”..
☕ Whatsapp Game : Apne Lover Ya Friend Ki Feeling Janeyi #Whatsapp Game