Answer is : बचपन, जवानी और बुढ़ापा
अब इसको सॉल्व करें » वह कौन सी चीज है जो दो बार फ्री मिलती है पर तीसरी बार नही? # Puzzle
क्यों चकरा गएँ न उत्तर जानकर। जी हाँ इस पहेली का उत्तर कमीज़ (शर्ट) है। बचपन में आप घुटनो के बल हांथों का सहारा ले कर चलते हैं, मतलब चार पैरों से चलते हैं। वहीँ जब बड़े हो जाते हैं (जवानी में) तो आप दो पैरों से चलते हैं। जब बुढ़ापा आता है तो आप को लाठी का सहारा लेना पड़ता है मतलब आप के चार पैर हो जाते हैं।
तो अगर आप से कभी कोई पूछे एक चीज़ आई ऐसी, सुबह चार टांगों पर, दोपहर को दो पर, शाम को तीन पर। बताओ क्या? तो उसका जवाब बचपन, जवानी और बुढ़ापा बताइयेगा।
अगर आप के पास कुछ ऐसा ही मज़ेदार पजल है तो » यहां पोस्ट करें
नीचे चित्र में जो पहेली दिया है उसका उत्तर जानने के लिए चित्र में क्लिक करें
और भी ऐसे ही मज़ेदार पहेलियों के लिए नीचे क्लिक करें।
- 🐯 Tutu tu tu tu tara – Can you guess this movie?
- ये सामने देख रहा है या साइड में? Hindi Puzzle
- अब ये आदमी अपनी जान कैसे बचाएगा? # Hindi Puzzle
- K+👧+👔+💍 film ka name कौन बता पायेगा इस फिल्म का नाम?
- ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है? # Hindi Puzzle