केवल दो तरह के आदमी स्त्रियों को नही समझ पाते # Joke
☹☹☹☹☹☹☹☹☹
केवल दो तरह के आदमी स्त्रियों को नही समझ पाते…
‘ कुंवारे’ और ‘विवाहित’
और जिन्होंने समझ लिया
वो ”साधू” बन गए या
फिर “प्रधानमंत्री”❓
☹☹☹☹☹☹☹☹☹
Husband Wife Joke
पत्नी : सुनो जी, मैने नए डिटर्जेन्ट से अपना सूट धोया और वो छोटा हो गया?
अब क्या करु?
पति : उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले फिट आ जायेगा!
😂😂😜😜😅😅😃😃😀😀😄😄
जय पकौड़ा राष्ट्र # Joke
कौन कहता है कि नकल की वजह से बच्चों ने परीक्षा छोड़ी है???
बच्चों का कहना है कि क्या फायदा परीक्षा देकर,जब सरकार हम से पकौड़े ही बेचवायेगी…!!
” छोड़ पढ़ाई , पकड़ कढ़ाई ,
छान पकौड़ा , हो जा चौड़ा ,
यही व्यापार , यही रोजगार
अबकी बार पकौड़ा सरकार ”
पहले लूटा घर को
बीबी दिया भगाय।
फिर लूटा देश को
जनता गई पगलाय।।
#बूझोतोजाने
राम राज मे #दूध मिला था,
कृष्ण राज मे #घी !
मोदी राज मे #चाय मिली है,
फूँक फूँक कर पी !!!
लकड़ी की काठी
काठी पे घोड़ा
वी टी सी के बाद
बेचो पकौड़ा
😂😂😝🤘🏻🤪
पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ,
पंडित भया न कोय।।
चाय पकौड़ा जो तले,
अगला PM वही होय।।
कृपया डिग्री के अनुसार पकौडे बनाऐ
BA – ब्रेड आलू (पकौड़ा)
MA – मैदा एवं आलू(पकौड़ा)
BSC – बैंगन समोसा चटनी(पकौड़ा)
MSC – मैदा समोसा चटनी(पकौड़ा)
BCOM – ब्रेड पकौड़ा संग चटनी और मसाला
MCOM – मूँग का पकौड़ा संग चटनी और मसाला
MBA – मैदा बेसन आटा(पकौड़ा)
BTC- बेसन टमाटर की चटनी (पकौड़ा)
TET- तेज टमाटर इमली की चटनी (पकौड़ा)
जय पकौड़ा राष्ट्र !! 😂
Doctor Patient Joke
😳😳😳😳😳😳😳😳😳
आँख का डॉक्टर : (लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर : मैडम ….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी : लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!
😳😳😳😳😳😳😳😲😉
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » मैं भी अपने पापा का पारा हूँ
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- English On Whatsapp #Volume 5
- पहली हिन्दी साइलेंट फिल्म कौन सी है?
- पांच साल का बालक एकराजा की कहानी सुनकर # Funny Joke
- सुन्दर युवती दवाई दुकान के सामने काफी देर तक खडी थी फिर….
- मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता # Joke