Answer is : रेलगाड़ी (Train)
अब इसको सॉल्व करें » अब ये आदमी अपनी जान कैसे बचाएगा? # Hindi Puzzle
क्यों चकरा गएँ न उत्तर जानकर। जी हाँ इस पहेली का उत्तर है रेलगाड़ी (Train)। फुंकारो से दिल बहलाती जाय का मतलब यही हैं की बचपन से ही सभी को ट्रैन की हॉर्न की आवाज़ बहुत पसंद आती है। और ट्रैन के सवारी करने के लिए आप को पैसे भी चुकाने पड़ते हैं जैसा की कहा गया है – सौंपे तन मन लेकर धन
तो अगर आप से कभी कोई पूछे एक नागिन लहराती जाए, फुंकारों से दिल दहलाये। निगले उगले लाखों मन, सौंपे तन मन लेकर धन। बताओ वो क्या है? तो उसका जवाब तुरंत रेलगाड़ी (Train) बताइयेगा।
अगर आप के पास कुछ ऐसा ही मज़ेदार पजल है तो » यहां पोस्ट करें
नीचे चित्र में जो पहेली दिया है उसका उत्तर जानने के लिए चित्र में क्लिक करें
और भी ऐसे ही मज़ेदार पहेलियों के लिए नीचे क्लिक करें।
- क्या आप बता पायेंगे इस चित्र में क्या गलती है?
- ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है? # Hindi Puzzle
- एक आदमी 10 रुपये में गांजा होता है तो 10 गंजे कितने रुपये में गंजे होंगे?
- चलो देखते हैं कौन सही उत्तर देता है? # Viral Number Puzzle
- वो क्या है जो मन में है और दिल में है पर धड़कन में नहीं है?