एक बुजुर्ग दंपती शादी के 60 साल बाद अदालत में तलाक के लिए गए।
सुनवाई के दौरान जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा, “आपकी शादी को इतने साल हो गए हैं। अब आप इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं?’
बुजुर्ग महिला : जज साहब, जवानी में तो सब ठीक था, लेकिन अब मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज (आश्चर्य से) : वह कैसे?
महिला : इनकी जब मर्जी होती है, ये मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
☕ Whatsapp Game : Whatsapp Game : Hm Batayenge aap kispe expert ho