✍📝📩👉👱♀👉🙍♂1000🌏🌚🏔🌓🌞🌹🍀🌚✨🌠 गाना है : लिखे जो ख़त तुझे (Likhe Jo Khat Tujhe)
गाने के पूरे बोल नीचे लिखा है…
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हजारो रंग के नजारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आयी तो सितारें बन गए
लिखे जो ख़त तुझे…
कोई नगमा कही गूंजा
कहा दिल ने ये तू आयी
कही चटकी कली कोई
मैं ये समझा तू शरमाई
कोई खुशबू कही बिखरी
लगा ये जुल्फ लहराई
लिखे जो ख़त तुझे…
फिजा रंगीन अदा रंगीन
ये इठालाना, ये शरमाना
ये अंगडाई, ये तनहाई
ये तरसाकर चले जाना
बना देगा नहीं किस को
जवां जादू ये दीवाना
लिखे जो ख़त तुझे…
जहा तू हैं, वहा मैं हूँ
मेरे दिल की तू धड़कन हैं
मुसाफिर मैं तू मंजिल हैं
मैं प्यासा हूँ, तू सावन हैं
मेरी दुनिया ये नजरें हैं
मेरी जन्नत ये दामन हैं
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हजारो रंग के नजारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो फूल बन गए
जो रात आयी तो सितारें बन गए
लिखे जो ख़त तुझे…
Aur bhi aiye puzzles ke liye niche click karen
- कौन सा बर्तन पहले भरेगा?
- एका मुलीचे संपूर्ण नाव ओळखा…..बघू?
- इस चित्र में कितने बिस्किट्स हैं? | How Many Biscuits Image Puzzle
- पान को इंग्लिश में क्या कहते हैं? # Hindi Puzzle
- दिमाग लगाओ क्या नाम लिखा है?- Hindi Image Puzzle
- अंधे के घर चोरी हुई तो गुंगा केसे बतायगा? # Hindi Puzzle
- सवाल यह है कि उसने ग्यारह पैराशूट कि मांग क्यों की?
- Can you find the correct shadow?
- वो कौन सी चीज है जो गर्म होने पर जम जाती है? # Hindi Puzzle
- तो बताओ कितने आदमी सड़क पार कर रहे थे? # Hindi Paheli