Gaon ki ek aurat ne # Joke
गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका
.
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा – कहां जाना है 😳😳
.
औरत बोली- जाना कहीं नहीं है….
बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो… 😜😜
Chaplusi ki bhi had hoti hai # Joke
राहत कार्य में तहसीलदार साब ने पानी में पत्थर फैंका और पटवारियों से पूछा
“ये पत्थर क्यों डूब गया??”
प ह न 1,
“सर पत्थर भारी है, सो डूब गया।”
प ह न 2
सर पत्थर का भार उसके द्वारा हटाये गये पानी के भार से अधिक था, इसलिए डूब गया।
प ह न 3.
पानी के उत्प्लावन बल की तुलना में पत्थर का भार अधिक होने से।
प ह न 4.
गुरूत्वाकर्षण बल के कारण ।
फिर साब ने मुख्यालय पटवारी जी
से पूछा।
पटवारी जी ने जवाब दिया,
“Sir मुझे तो सिर्फ एक ही बात समझ आई, जो श्रीमान के हाथों से छूट गया, वह तो डूबना ही था….”
15 अगस्त को मुख्यालय पटवारी जी को प्रमाणपत्र दे ने की नोटशीट साइन होने गयी है ।
😳
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » धूम्रपान नपुंसकता का कारण है # Funny Joke
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- अगर किसी लडकी से चक्कर है तो बता दे
- जिंदगी में यदि कोई आपसे पूछे क्या खोया और क्या पाया है तो…..
- Husband & wife went to Jerusalem
- केजरीवाल जी के बचपन की एक झलकी
- संता प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को….