Very Funny Joke, will die laughing 🙂
कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का love चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुँच गये।
बोले कमलापसंद है?
कल्लू नीचे उतरा।
पिताजी के पैर छूकर बोला।
जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर क्या,
बवाल हो गया
दे चप्पल…दे चप्पल…दे चप्पल
Another Hindi Joke
मास्टर जी — मुहावरे का अर्थ बताओ “सांप की दुम पर पैर रखना”
स्टूडेंट — पत्नी को मायके जाने से रोकना :
.
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इन्हें कैसे हुई
Aur aur Joke to banta hai
जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,”रानी” बन के रहती है.
पहली बार ससुराल जाती है,”लक्ष्मी”,बनकर जाती है.
और ससुराल में काम कऱते-करते “बाई” बन जाती है,
इस तरह लडकियां “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- 7 Hindi Jokes for the day
- इतराओ कम ये हॉस्पिटल है Facebook या Watsapp नही
- मोदी की डिग्री देखने के बाद अब केजरीवाल ने
- Shadi ke baad bahut pyar kiya kroge
- जिंदगी में यदि कोई आपसे पूछे क्या खोया और क्या पाया है तो…..