Jab bap ne bete ki talashi li # Joke
बाप ने बेटे की तलाशी ली,
सिगरेट, बियर और लड़कियों के नंबर निकले।
बाप ने बहुत मारा,
पूछा कब से चल रहा है ये सब।
बेटा- पापा ये जैकेट तो आपकी है
Different usages of cigarette # Joke
जिसने सिगरेट बनाई उसने कभी सपने मे भी नहीँ सोचा
होगा कि,
भारत मे सिगरेट को दवा के रूप में
प्रयोग किया जायेगा।
.
.
यहाँ आधे लोग खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए सिगरेट को
“भास्कर चूर्ण” कि तरह लेते है
.
.
और बाकी आधे तो सुबह उठकर इसको “कायमचूर्ण”
कि तरह इस्तेमाल करते है………..!!
Surgical strike ki hai # Joke
जज :- पडोसी का कत्ल किसने किया ?
आरोपी :- मैने किया ।
जज :- लाश कहा है ?
आरोपी :- लाश मैने जला दी ।
जज :- वह जगह दिखाओ जहा लाश जलायी थी ?
आरोपी :- मैने सारी जमीन खोद दी।
जज :- खोदी हुई मिट्टी कहा है ?
आरोपी :- उसकी मैने ईटे बना दी ।
जज :- वो ईटे कहा है
आरोपी :- मैने उससे मकान बना लिया ।
जज :- वो मकान कहा है ?
आरोपी :- भूकम्प से गिर गया ।
जज :- तो मलबा कहा है ?
आरोपी :- वो मैने बेच दिया ।
जज :- किसको बेचा ?
आरोपी :- पड़ोसी को ।
जज :- पड़ोसी को बुलाओ ।
आरोपी :- वो तो मर गया ।
जज :- किसने मारा ?
आरोपी :- मैने मारा
जज :- तो लाश कहा है ?
आरोपी :- लाश मैने जला दी ।
जज :- अब्बे ऊल्लु के पट्ठे, तुने मर्डर किया है या सर्जिकल स्ट्राईक कि है ।।।
हत्या को कुबूल भी किये जा रहा है और कोई सबुत भी नही दे रहा ।।।।।
Ek aadami medical store par gaya # Funny Joke
एक आदमी मेडीकल-स्टोर पर
गया:-
‘ज़हर दे दो भाई।
.
दुकानदार:-
‘बिना पर्ची के नही मिल सकता।
.
आदमी ने ‘शादी का कार्ड
दिखाया।
.
दुकानदार:-
‘बस पगले रुलाएगा क्या
बड़ी बोतल दूँ या छोटी?
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » क्या ऐसा फैशन स्टाइल सही है?
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- Funny Santa Banta Jokes and More #Jokes
- Man to very beautiful air hostess # Joke
- आज पहली बार किसी लड़की ने मुझसे बात की
- एक लड़की अपनी फोटो खिंचवाने गयी और # Joke
- शादी के पहले दिन लडके ने क्या पूछा की दुल्हन शर्माते हुये बोली……..