
एक आदमी ने अपनी पत्नी के मरने के बाद दूसरी शादी की और अपने पांच साल के बेटे से पूछा कि उसे अपनी नई माँ कैसी लगी? इस पर बेटा मासूमियत से बोला कि
मेरी पहली माँ झूठी थी, पर नई माँ सच्ची हैं।
इस पर पिता हैरान हुए और पूछा कि वो ऐसे कैसे कह सकता है। इस पर बेटा बोला जब मैं शरारत करता था, तो पहले वाली माँ नाराज होकर कहती थी कि
ठहर जा तू, मैं तुझे खाना ही नही दूंगी
पर थोड़ी ही देर में लाड़-प्यार कर और पुचकार गोद में बैठा कर खाना खिला देती थी।
नई माँ भी कई बार नाराज होकर कहती है कि तुझे खाना नहीं दूंगी, पर वो सच्ची है। वो वाकई में खाना नहीं देती।
आज दो दिन हो गए मुझे खाना खाए हुए।
😂 Joke : एक बार एक आदमी बस मे चढ़ा #Jokes
☕ Whatsapp Game : WhatsApp Game : Select Birth Month to know your partner