⚡ Trending : ABCD आती है तो दीजिये जवाब
🌂 गजब जोक 🌂
एक इन्जीनियर को यह देख कर हैरत हुई कि बैल बैलगाड़ी खींच रहा है और किसान पी कर बैलगाड़ी मे टुन पड़ा है ।
इन्जीनियर ने किसान से कहा, “अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।”
😋किसान : पता चल जायेगा इन्जीनियर साहिब,
उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
इन्जीनियर ने एक मिनट सोचा और फिर बोला, “अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।”
😴 किसान ने बड़ी शांति से जवाब दिया,
“हमारे बैल ने इन्जीनियरिंग नहीं किया है ।
😜😜😜😜😝
☕ Whatsapp Game : Select any one…n get ready for dare