एक नौजवान रायपुर स्टेशन पर मिला।
कहने लगा –
.
“मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे रायपुर से रायगढ़ पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये।
.
टिकट 80 रूपये का है। और आगे रायगढ़ रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर
चला जाऊंगा। बस 80 रूपये चाहिये।
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ। मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही
है।”
.
छतीसगढ़ियाँ बोला-
.
“ऐ में शरमाये वाला कोनो बात नई हे भाई ,
अइसे कभू मोरो साथ घलो हो सकथे ।
.
ये ले मोर फोन,
अपन घर वाले मन ले बात कर ओमन ला बोल, मोर नबंर मा 200 रूपये के
रिचार्ज करवा दें अउर मैं हर तोला 200 रूपये नकद दे देथव ।
तोरो परेशानी खत्म हो जाही ।”
.
वो व्यक्ति बिना कुछ बोले आगे बढ गया।
अरे यार छतीसगढ़ियाँ भावुक जरूर हाेते हैं मगर बेवकुफ नहीं।।।
छत्तीसगढ़िया , सबले बढ़िया ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
👆👆😝😝😝😝😝👆👆👆