Badnami ki had # Joke
बदनामी की हद–
एक गरीब आदमी प्रतिदिन कागज़ में लिखता। हे..प्रभु, मुझे ₹50000/- भेज दो। औऱ गुब्बारे में लिखकर उडा देता। वो गुब्बारा, पुलिस थाने के ऊपर से गुजरता और पुलिस कर्मी उस गुब्बारे को पकड़ कर वो पर्ची पढते और उस आदमी के भोलेपन पर हंसते।
एक दिन पुलिस कर्मियों ने सोचा कि क्यों ना उस गरीब आदमी की मदद की जाए और पुलिस कर्मियों ने मिलकर ₹25000/- जमा किये और उस व्यक्ति को उसके घर जाकर दे आये ।
दूसरे दिन, पुलिस कर्मियों ने जब गुब्बारा रोक कर पर्ची पढ़ी तो होश उड़ गए उसमें लिखा था…!
“प्रभु.. आपके द्वारा भेजे गए पैसे तो मिल गए। लेकिन आपको पुलिस वालो के हाथ नहीं भेजने चाहिए थे। साले ₹25000/- खा गए।”
😂😂😂
Aise pite hain cold drinks #joke
एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई वो कभी 15 मिनट में
कभी 20 मिनट में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुंह लगाती
और फिर कैन वहीं रख देती।
पास बैठा संता यह देखकर परेशान हो गया,
उसने कैन उठाई और एक बार में ही खाली कर दी और बोला- ऐसे
पी जाती है कोल्ड ड्रिंक आंटी जी।
.
बुढिया-लेकिन बेटा तुमसे किसने कहा कि कैन में ड्रिंक थी, मैं तो उसमें पान थूक रही थी।
इसे पढ़ने के बाद हंसी नही रोक पाएंगे » एक बार एक आदमी बस मे चढ़ा #Jokes
और भी मज़ेदार जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- A herd of buffalos can only move as fast as the slowest buffalo?
- इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये….
- खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
- आप चाय पीने के लिये किस हद तक जा सकते हैं? # Joke
- गांव के लङके का IAS मे selection हो गया